उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 254 लोग पीड़ित

Last Updated 06 Aug 2016 04:18:54 PM IST

उत्तराखण्ड के देहरादून में शुक्रवार को डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 254 पहुंच गई है.


(फाइल फोटो)

डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडीज देहरादून में ज्यादा सक्रिय है. देहरादून में शुक्रवार को डेंगू के 18 और नये मामले सामने आये हैं.

इसके बाद डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 223 से बढ़कर 241 हो गई है.

शुरुआती चरण में सिर्फ पथरीबाग व आसपास के इलाकों से ही डेंगू के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन डेंगू अब बाहरी इलाकों में भी तेजी से पांव पसार रहा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग करने का दावा करते थक नहीं रहा है.

देहरादून के अलावा जनपद नैनीताल में भी डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 13 हो गई है.

कुल मिलाकर डेंगू के डंक के सामने तंत्र न सिर्फ लाचार व बेबस है बल्कि पूरी तरह बौना भी साबित हो रहा है. 

स्वास्थ्य महकमा डेंगू से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश करने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ डेंगू भी तेजी से पांव पसार रहा है.

नतीजतन राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य  विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डेंगू को मद्देनजर रखते हुए राज्य में अब तक 2892 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लिये जा चुके हैं.

इनमें सबसे अधिक 2708 ब्लड सैंपल देहरादून व 182 ब्लड सैंपल नैनीताल जनपद से लिये गये हैं.

देहरादून में भी पथरीबाग इलाके से सबसे अधिक 1048 ब्लड सैंपल लिये गये हैं. इनमें से 143 की एलाइजा रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

देहरादून में पथरीबाग समेत अन्य इलाकों में अब तक 241 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जबकि नैनीताल में 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment