टिहरी जिले में भारी बारिश, दीवार गिरने से तीन की मौत

Last Updated 23 Jul 2016 05:43:57 PM IST

उत्तराखंड के टिहरी जिले में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिरने से शनिवार तड़के एक परिवार के तीन लोग जिंदा दफन हो गए. हालांकि मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश का अंदेशा जताया था.


भारी बारिश से दीवार गिरने से तीन की मौत (फाइल फोटो)

टिहरी के जिला मेजिस्ट्रेट इंदुधर बोदई ने बताया कि जिले के घनसाली क्षेत्र के पुरवल गांव में आज सुबह करीब चार बजे एक घर की दीवार गिर गई जो लगातार बारिश के कारण कमजोर हो गई थी. इसकी चपेट में आने से एक महिला, उसकी बेटी और बेटे की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय मीना देवी, उनकी 16 साल की बेटी सोना और 12 वर्षीय बेटे सोहन लाल के रूप में की गई है. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.
    
लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी में एक निर्माणाधीन स्टेडियम और जिला पंचायत कार्यालय भी डूब गए.

टिहरी बांध में पानी का स्तर 781 मीटर तक पहुंच गया जिसके चलते अधिकारियों को 528 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा. इस वजह से मैदानी इलाकों रिषिकेश और हरिद्वार में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुमाऊं के अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव संतोष बदौनी ने मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिला मेजिस्ट्रेटों को परामर्श जारी कर दिया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment