उत्तराखंड में भूस्खलन और बाढ़ ने लीं छह जिंदगियां

Last Updated 19 Jul 2016 10:04:52 AM IST

उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ के चलते छह लोगों की मौत हो गई.


(फाइल फोटो)

उत्तरकाशी में सोमवार को धरासू-नालूपानी के पास भूस्खलन के कारण एक कार पर मलबा गिर जाने से बैंक कैशियर की मौत हो गई जबकि रुद्रप्रयाग में सड़क निर्माण में लगे नेपाली मजदूर की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हुई.

इसी तरह चमोली में भूस्खलन के कारण पैर फिसल जाने से एक छात्रा अकाल काल के गाल में समा गई. दूसरी ओर हरिद्वार जिले में तीन लोगों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हुई है.

लक्सर के शिवपुरी में 30 वर्षीय हिमांशु की बाढ़ के पानी में घिर जाने से मौत हो गई जबकि पथरी रोड पर तीन साल का सुल्तान पुत्र जाहिद बानी में डूब गया. चट्टान का मलबा कार पर गिरा, नदी में समाई कार, बैंककर्मी की मौत हो गयी है. 

इसी तरह सलेमपुर वक्काल में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण घर से सामान निकालने के बाद सुरक्षित स्थान की ओर जाते समय डूबने से विशाल (30) पुत्र राधेश्याम की मौत हो गई.

दूसरी ओर मसूरी में धनोल्टी मार्ग अवरुद्ध हो गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment