उत्तराखंड में भारी बारिश, बद्रीनाथ तीर्थयात्रा बाधित

Last Updated 16 Jul 2016 02:24:34 PM IST

उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हुई जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ, बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग बंद हो गया है.


(फाइल फोटो)

मौसम विभाग ने विशेषकर आपदा की आशंका वाले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों सहित राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले 48 घंटों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.

यहां मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आने, बादल फटने और भूस्खलन हो सकती है. इसके मद्देनजर लोगों को चौकस रहने को कहा गया है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया, ‘हमें अगले 48 घंटे काफी सावधान रहने की जरूरत है जिसमें पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों में कुछ घंटों के भीतर बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुछ घंटों तक होने वाली बहुत भारी बारिश के कारण बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटना हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहना चाहिए.’
    
उन्होंने चारधाम यात्रियों को मौसम की चेतावनी का अनुसरण करने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी.

 
    
देहरादून मौसम कार्यालय के निदेशक ने बताया कि 18 जुलाई से मौसम की स्थिति में सुधार होने की संभावना है.
    
रिषिकेश से मिली एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रात भर हुयी भारी बारिश के कारण गंगा में जलस्तर बढ़ गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment