उत्तराखंड में गुरुवार से भारी बारिश की चेतावनी

Last Updated 13 Jul 2016 09:20:40 PM IST

मौसम विज्ञानियों ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए चारधाम यात्रियों से गुरुवार शाम से अगले 72 घंटों की अवधि के दौरान सतर्क रहने को कहा है.


उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)

देहरादून में मौसम केंद्र द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि 14 जुलाई की शाम से अगले 72 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, देहरादून, रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ, बागेर, अल्मोडा, नैनीताल और चंपावत में खासतौर पर एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

इस अवधि के दौरान एकाध स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर आम जनता और खासतौर पर चारधाम यात्रियों से सतर्कता बरतने को कहा गया है.

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रसिद्ध हिमालयी धाम क्रमश: रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में स्थित हैं जहां एकाध स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment