टिहरी में जीप खाई में गिरी, आठ लोगों की मौत और सात घायल

Last Updated 25 Jun 2016 11:07:59 AM IST

उत्तराखंड के टिहरी जिले के कोटी-अखोड़ी मोटरमार्ग के गबडी बैंड के पास एक यूटीलिटी जीप के लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए.


(फाइल फोटो)

राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पॉल, मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शान्ति एवं घायलों की शीघ्र स्वास्य लाभ की कामना की है.

जानकारी के अनुसार घनसाली से अखोड़ी जा रही यूटीलिटी जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में मंगला देवी (42) पत्नी राजेंद्र, जलम दास (62) पुत्र भुतुडू डांग निवासी, सौणी देवी (50) पत्नी प्यारदास, बबीता देवी (19) पत्नी कांती, विनीता (17) पुत्र प्यार दास चौरा ग्यारहगांव, सुंदरलाल भट्ट (65) पुत्र जगतराम भट्ट, जीतराम सुरीरा (65) पुत्र नागेन्द्र दत्त सुरीरा निवासी ग्राम मुंडेती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप चमियाल (32)पुत्र दयाल सिंह दुबडी डांग निवासी की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई.

हादसे में राजेंद्र भंडारी पुत्र श्याम सिंह सरुणा, शिवम पुत्र राजेश डांग, विकास पुत्र हाथीराम, कमल पुत्र प्रदीप, सुरेश पुत्र बुद्धिमान, दीपक पुत्र महाबीर नेपाल निवासी, सुमति पत्नी संदीप चौरा घायल हुए हैं जबकि सत्येंद्र नारायण डांग निवासी सकुशल बच गये.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक व उपजिलाधिकारी विनोद कुमार मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से 108 सेवा से घायलों को स्वास्य केंद्र पिलखी पहुंचाया गया.

एसडीएम ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम घटना स्थल पर किया जाएगा.

दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी टिहरी को निर्देश दिए है कि मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए.उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री के साथ ही महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, अपर निदेशक डॉ.अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने भी अखोड़ी हादसे में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में कार्यरत कैमरामैन (उपनल) कृष्णकांत सुरीरा के पिता जीतराम के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment