उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

Last Updated 30 May 2016 11:56:59 AM IST

मौसम विभाग ने सोमवार को चेतावनी दी है कि उत्तराखंड में, खास तौर पर पहाड़ी जिलों चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है.


फाइल फोटो

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है.
   
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्का हिमपात हो सकता है.
   
उन्होंने लोगों को, विशेष तौर पर चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की हिदायत दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि मौसम में यह बदलाव अधिक समय का नहीं है.
   
सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं को तेज हवाओं के साथ बारिश होने पर यात्रा जारी न रखते हुए सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए.
   
टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में शनिवार को बादल फटने की घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और करीब 100 पशु जीवित दफन हो गए। इस आपदा में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment