उत्तराखंड : बादल फटने की घटनाओं में मृतकों की संख्या छह हुई

Last Updated 30 May 2016 05:30:23 AM IST

टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में बादल फटने की घटनाओं से हुई भारी बारिश में उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में पांच और लोगों की मौत हो गई.


उत्तराखंड में बादल फटने से छह लोगों की मौत (फाइल फोटो)

उत्तरकाशी के चिनयालिसौड़ क्षेत्र में चार और लोगों की मौत की खबर है. बादल फटने के मामलों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर छह हो गई है.

प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि तीन महिलाओं सहित चार लोग शनिवार शाम पांच बजे से रात दस बजे तक चिनयालिसौड़ के कई गांवों में बादल फटने की कई घटनाओं से भूस्खलन की घटनाओं में बह गए.

\"\"मृतक महिलाओं की पहचान शारतना देवी, सुनैना और गोदाम्बरी देवी के रूप में हुई है जो क्रमश: दरगढ़, जुंगा और मुरोगी इलाकों की रहने वाली हैं. सुनैना का शव बरामद हो गया है जबकि अन्य के शवों की तलाश जारी है.

सूरी गांव में बादल फटने से आई बाढ़ में मुंशी लाल नाम का व्यक्ति बह गया. मलबे में 13 मवेशी भी दब गये.


घनसाली के एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि टिहरी जिले के कोठीयाडा गांव में रविवार को 14 वर्षीय भारती का शव मिला. वह शनिवार को बादल फटने की घटना के बाद पानी में बह गया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment