कोसी में गंदगी : एनजीटी ने आदेश का पालन न करने पर की उत्तराखंड सरकार की खिंचाई

Last Updated 29 May 2016 11:07:18 AM IST

नैनीताल में कोसी नदी में प्रदूषण पर अपने आदेश का क्रियान्वयन नहीं होने से नाराज राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने उत्तराखंड सरकार की खिंचाई की है.


(फाइल फोटो)

एनजीटी ने दिसंबर में एक समिति गठित की थी और उत्तराखंड सरकार से तीन महीने के भीतर कार्ययोजना सौंपने को कहा था.इसने कहा कि राज्य सरकार को बृहद ‘गंभीरता’ से काम करने की आवश्यकता है.

इसने इस बात पर चिंता जताई कि इसके आदेश में दी गई समयसीमा को खत्म हुए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन न तो समयसीमा बढ़ाए जाने के लिए कोई आवेदन दायर किया गया है और न ही इसके आदेश के कार्यान्वयन के लिए कोई कदम उठाया गया है.

एनजीटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘अधिकरण के आदेशों को क्रियान्वित करना पर्यावरण न्याय का तत्व है और लोग, खासकर अधिकारी, जो निर्देशों का पालन नहीं करते, वे न सिर्फ अवज्ञा के जिम्मेदार हैं, बल्कि प्रदूषण करने और क्षेत्र के पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी को हृास पहुंचाने के लिए भी जिम्मेदार हैं.यह विभिन्न शहरों में जलमल से निपटने जैसे गंभीर मामले से संबंधित है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment