जेल जाने को तैयार हूं : हरीश रावत

Last Updated 27 May 2016 04:59:47 PM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह जनता के हित में काम करने के लिये जेल जाने और कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)

देहरादून में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों को संबोधन में रावत ने कहा, \'\'भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिये सीबीआई को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. हमें भाजपा की राजनीति का जवाब राजनीति से ही देना होगा तथा भाजपा के फासीवादी चेहरे को बेनकाब करना होगा लेकिन इसकी जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं की है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं. मैंने राजनैतिक जीवन में संघर्ष किया है और जनता के सहारे और उसके आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा हूं. मैं सीबीआई और केन्द्र सरकार के इस अन्याय का जवाब देने का निर्णय जनता और आप सब कार्यकर्ताओं पर छोड़ता हूं.\'\'

पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के षड्यंत्र से सजग रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के बीच में जाकर भाजपा के कुटिल मंसूबों का जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा षड्यंत्र, झूठ और फरेब की राजनीति करना जानती है और उसका न तो लोकतंत्र में भरोसा है और न ही न्यायपालिका में विश्वास है.

रावत ने कहा, \'\'न्यायपालिका एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं से हारने के बाद भाजपा मेरे खिलाफ षड़यंत्र के तहत सीबीआई की जांच करा रही है. हमें किसी भी जांच से घबराना नहीं है और संयम के साथ काम करते रहना है.\'\'

उन्होंने कहा कि हमें सरकार की चिंता नहीं है, हमने हमेशा जनता के हित में काम किया है और भविष्य में भी जनता के हित में काम करते रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, \'\'अगर जनता के हित में काम करने पर जेल भी जाना पड़े या उसके लिये कोई और भी कुर्बानी देनी पड़े तो उसके लिये भी मैं तैयार हूं.\'\'

इस मौके पर, पूर्व रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जिस तरीके से लोकतंत्र की रक्षा की है उससे कई राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारों को नयी ऊर्जा मिली है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा द्वारा खड़े किये गये राजनीतिक संकट से गुजर कर राज्य सरकार और अधिक मजबूत होकर उबरी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment