उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस गहरे खड्ड में गिरी, 12 लोगों की मौत

Last Updated 25 May 2016 11:40:24 AM IST

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बुधवार सुबह एक बस के गहरे खड्ड में गिर जने से उसमें सवार 12 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गये.


(फाइल फोटो)

अल्मोड़ा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि हादसा करीब आठ बजे सल्ट क्षेत्र के चूरीघट्टी में हुआ जब गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन की बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में जा गिरी.

बताया जा रहा है कि मौके से 12 शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि हादसे में घायल हुए 15 से ज्यादा लोगों को भतरौंजखान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रानीखेत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जोशी ने बताया कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है.

मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. हादसे के वक्त बस अल्मोड़ा जिले के मासी से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही थी.

दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment