उत्तराखंड: चकराता में चट्टान गिरने से दबकर 10 लोगों की मौत, पांच घायल

Last Updated 23 May 2016 11:22:53 AM IST

उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान के गिरने से उसके नीचे दबकर 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये.


(फाइल फोटो)

घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जाती है.

देहरादून के जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि रविवार आधी रात के बाद करीब एक बजे त्यूनी-हनोल मार्ग पर हुई इस घटना के समय मजदूर सो रहे थे और आंधी तूफान के दौरान अचानक चट्टान के नीचे आ गिरने से उसके नीचे दब गये.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत बचाव और राहत कार्य चलाया गया. चट्टान के नीचे से 10 मजदूरों के शव बरामद हो गये हैं जबकि पांच अन्य अभी घायल हैं.

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत नाजुक है और उसे उपचार के लिये देहरादून लाया जा रहा है.

रमन ने बताया कि ये सभी मजदूर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे मार्गों पर काम कर रहे थे और पहाड़ की ओट में बनायी गयी झोपड़ियों में रह रहे थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment