सीबीआई ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को 24 मई को पेश होने को कहा

Last Updated 22 May 2016 03:33:23 PM IST

सीबीआई ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को उनसे संबद्ध स्टिंग ऑपरेशन की जांच के सिलसिले में 24 मई को उसके सामने पेश होने को कहा.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत
     
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रावत को मंगलवार को पेश होने को कहा गया है.
      
सीबीआई ने पिछले हफ्ते स्टिंग ऑपरेशन के मामले को वापस लेने से संबंधित उत्तराखंड सरकार की अधिसूचना खारिज कर दी थी.
      
एजेंसी ने कहा था कि कानूनी राय लेने के बाद अधिसूचना खारिज कर दी गयी. कानूनी राय थी कि मामले को वापस लेने का कोई आधार नहीं है और यह कानूनसम्मत नहीं है.
      
सीबीआई इस प्रकरण की अपनी प्राथमिक जांच जारी रखेगी जिसमें रावत सरकार को बचाने की कोशिश में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त शामिल है. 
      
सीबीआई ने ‘स्टिंग ऑपरेशन’ की जांच के लिए 29 अप्रैल को प्राथमिक जांच दर्ज की थी. स्टिंग में कथित रूप से रावत बागी कांग्रेस विधायकों को उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान उनका समर्थन करने के लिए रिश्वत देते हुए नजर आ रहे हैं.
      
जांच एजेंसी ने रावत को नौ मई को जांच के सिलसिले में बुलाया था लेकिन उन्होंने और समय मांग लिया एवं उसके बाद वह शक्ति परीक्षण जीतकर सत्ता में लौट आए. 
      
हरीश रावत ने बागी विधायकों द्वारा स्टिंग ऑपरेशन जारी किये जाने के बाद इस आरोप का खंडन किया और इस वीडियो को फर्जी करार दिया. लेकिन बाद में उन्होंने माना कि स्टिंग ऑपरेशन में कैमरे में वहीं हैं.
      
सदन में शक्ति परीक्षण जीतने के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने 15 मई को अपनी बैठक की थी और इस स्टिंग की सीबीआई जांच करने संबंधी अधिसूचना वापस ले ली थी.
      
उसके बजाय, राज्य मंत्रिमंडल ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया था क्योंकि यह राज्य का विषय है. 
      
जब उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन था तब यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था. रावत द्वारा विधानसभा में अपना बहुमत साबित किये जाने और उनकी सरकार बहाल होने के तत्काल बाद यह अधिसूचना वापस ले ली गयी.
      
मुख्यमंत्री को उत्तराखंड उच्च न्यायालय से भी राहत नहीं मिली. न्यायालय ने इस स्टिंग की सीबीआई जांच को खारिज करने से इनकार कर दिया.
      
बीस मई को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा था कि इस चरण में सीबीआई जांच रद्द करना संभव नहीं है.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment