उत्तराखंड में मोदी सरकार श्रमिक व गरीब विरोधी : हरीश

Last Updated 04 May 2016 01:28:19 PM IST

उत्तऱाखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने मजदूरों के हितों के लिए गंभीरता से काम किया.


(फाइल फोटो)

रावत ने केंद्र की मोदी सरकार को मजदूर व गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस मजदूरों व गरीबों के हितों का नुकसान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा.राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के 69वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे.

हरीश रावत ने कहा कि श्रमिकों के हितों के लिए व्यापक स्तर पर काम करने की जरूरत है और श्रमिकों की पीड़ा कांग्रेस ही समझ सकती है. यहां जोगीवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि श्रमिकों के हितों के लिए प्रदेश की सरकार ने कल्याणकारी कार्य किये हैं.

और आने वाले समय में भी बेहतर कार्य श्रमिकों के हित में किये जाने हैं. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि मोदी सरकार श्रम कानून में बदलाव कर श्रमिक को पूरी तरह दास बना देना चाहती है.

अगर ये कानून लागू हो गया तो देश पूरी तरह पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा और श्रमिक खून-पसीना बहाकर भी अपने हकों के लिए तरसता रह जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की लड़ाई कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी.

इस दौरान इंटक प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि संगठन की ओर से फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों के हितों के खिलाफ काम किया जा रहा है. श्रम कानूनों को पूंजीपतियों के हितों के हिसाब से बदला जा रहा है. ये कानून श्रमिकों को मालिकों की दया कर जीने के लिए मजबूर कर देंगे.

उनका कहना है कि बुधवार महात्मा गांधी व पंडित जवाहर लाल नेहरू के आदशरें को चलपर श्रमिक हितों के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि कहना है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुरूप सभी वादों को पूरा करने के लिए पार्टी दृढ़ संकल्पित है.

उन्होंने केंद्र को चेतावनी दी कि श्रमिकों की अनदेखी को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा. समारोह को पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

वक्ताओं ने केन्द्र सरकार पर श्रमिक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उनकी नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम में इंटक से जुड़े कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment