उत्तराखंड में आग बुझाने के दौरान पुलिसकर्मी की मौत

Last Updated 03 May 2016 11:11:29 PM IST

उत्तराखंड में चमोली जिले में बदरीनाथ वन प्रभाग की चमोली रेंज में आग बुझाते समय एक पुलिसकर्मी की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई.


आग बुझाने के दौरान पुलिसकर्मी की मौत (फाइल फोटो)

जबकि उत्तरकाशी में वन विकास निगम कर्मी और पौड़ी जिले में वन विभाग के दो दैनिक श्रमिक झुलस गए.

इस बीच वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, वन, राजस्व समेत अन्य विभागों के कार्मिक दिनभर ही आग बुझाने में जुटे रहे. पौड़ी और नैनीताल में वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों से जंगलों में पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया. टिहरी में केंद्रीय टीम ने आग का जायजा लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ जंगलों में आग लगाने वालों की धरपकड़ भी तेज हो गई है.इस कड़ी में नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी एवं टिहरी जिलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानबूझकर आग लगाने के 46 मामले भी राज्य भर में दर्ज हुए हैं, जिनमें वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment