उत्तराखंड : बर्खास्त नौ विधायकों की याचिका पर 9 मई को होगी सुनवाई

Last Updated 28 Apr 2016 04:55:33 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा के बर्खास्त नौ विधायकों के मामले पर हाईकोर्ट में नौ मई को सुनवाई होगी.


बर्खास्त नौ विधायकों की याचिका पर 9 मई को सुनवाई

गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सी.ए.सुंदरम के नहीं पहुंचने पर सुनवाई टल गई.
 
सहायक अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि चारों तरफ फैली वनाग्नि के धुएं के कारण वरिष्ठ अधिवक्ता सी.ए.सुंदरम का प्लेन नहीं उतर सका. इसके चले उन्हें दिल्ली वापस लौटना पड़ा. जिससे उनके सहायकों को समय लेने की जरूरत पड़ गई.

न्यायालय ने सुनवाई के लिए नौ मई की तारीख तय की है.

इससे पहले 26 अप्रैल को अंतिम सुनवाई हुई थी, जब न्यायालय ने कपिल और अमित सिब्बल के पूरे पक्ष को कलमबद्ध कर दिया था. इसके बाद गुरुवार को याचिकाकर्ता का अंतिम जवाब देने के लिए अधिवक्ता सी.ए.सुंदरम को पहुंचना था लेकिन धुएं ने उनका रास्ता रोक दिया.

गौरतलब है कि बर्खास्त नौ विधायकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा अध्यक्ष के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें विधायकों को अयोग्य करार दिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment