उत्तराखंड: सचिवालय बैडमिन्टन क्लब की 30 अप्रैल से वार्षिक प्रतियोगिता

Last Updated 28 Apr 2016 12:19:48 PM IST

उत्तराखण्ड सचिवालय, बैडमिन्टन क्लब की ओर से 30 अप्रैल से वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता बहुउदे्शीय क्रिड़ा हॉल परेडग्राउन्ड में आयोजित की जा रही है.




बैडमिन्टन क्लब (फाइल फोटो)

सचिवालय कर्मचारियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरूष एकल, पुरूष युगल, महिला एकल, मिश्रित युगल, 45 वर्ष पुरूष एकल एवं पुरूष युगल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे.

बुधवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिन्टन क्लब की बैठक आयोजित की गई. जिसमें वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता के संबंध में विभिन्न निर्णय लिए गए. 

क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि अपर सचिव एलएन पन्त होंगे. प्रतियोगिता का समापन दो मई को होगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष, पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक, देहरादून जसवीर सिंह राणा होंगे.

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अलग अलग समितियां गठित की गयी है. वित्त समिति में डॉ कमलजीत सिंह, रणजीत सिंह, भूपेन्द्र बसेड़ा, सुनील लखेड़ा, उल्लास भटनागर. प्रचार समिति में नरेन्द्र प्रसाद भट्ट, प्रवीन चन्द्रा, दीप्ति मिश्रा, पुष्कर नेगी.

क्रय समिति में भूपेन्द्र बसेड़ा, नरेन्द्र प्रसाद भट्ट, कपिल गौड़, रवेन्द्रि नेगी. व्यवस्था समिति में डा. कमलजीत सिंह, प्रवीन, पुष्कर नेगी, दीप्ति मिश्रा को कार्य सौपा गया है. प्रतियोगिता शनिवार को प्रात: नौ बजे प्रारम्भ होगी, जिसमें पुरूष एकल, पुरूष युगल, महिला एकल, मिश्रित युगल, 45 पुरूष एकल, पुरूष युगल एवं समुह प्रतियोगिता वर्ग के मुकाबले ही खेले जाने हैं.

महिला वर्ग के मुकाबले महिला प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर तय किये जायेंगे.

बैठक में रणजीत सिंह, डॉ कमलजीत सिंह, उल्लास भटनागर, भूपेन्द्र बसेडा, नरेन्द्र प्रसाद भट्ट, दीप्ती मिश्रा कपिल गौड़, पुष्कर सिंह नेगी प्रवीन चन्द्रा, रविन्द्र सिंह नेगी आदि उपस्थित थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment