वाहन चोरी रोकने के लिए बनाया डिवाइस

Last Updated 14 Feb 2016 07:56:46 PM IST

उत्तराखंड में अब चोर किसी वाहन को चुराकर नही भाग सकेंगे.


वाहन चोरी रोकने के लिए बनाया डिवाइस (फाइल फोटो)

लक्सर के खानपुर क्षेत्र के महेशरा गांव निवासी गूराविदंर तथा उसके साथी हसनपुर -मदनपुर व लक्सर के सचिन ने मिलकर एक ऐसी डिवाइस का निर्माण किया है. जो बाइक अथवा किसी भी वाहन में लगाने के बाद उस वाहन को चोरी नहीं किया जा सकेगा.

डिवाइस से जुड़ा वाहन स्वामी किसी भी स्थान पर बैठकर वाहन को लाक कर सकेगा. इसके बाद कोई भी वाहन को स्टार्ट नहीं कर सकेगा.

तीनों साथियों ने शनिवार को इस अविष्कार का प्रदर्शन किया. अब इसे रजिस्टर्ड कराने की प्रकिया शुरू की जाएगी.गुरविदंर, सचिन व दीपक का मोबाइल व्हीकल डिवाइस फार्मूला लागू हुआ तो पुलिस की सिरदर्दी कम होगी.

उन्होंने बताया कि डिवाइस को दोपहिया व चारपहिया वाहन के किसी भी हिस्से मे लगाया जा सकता है. डिवाइस वाहन स्वामी के मोबाइल से जुड़ा होगा. डिवाइस लगे वाहन को यदि कोई चोरी करने का प्रयास करता है तो वाहन स्वामी कोर्ड वर्ड से डिवाइस बंद कर देगा.

इसके बाद वाहन स्टार्ट नहीं होगा. इस डिवाइस से चोरी गए वाहन की जीपीआरएस पर लोकेशन ट्रेस हो सकेगी.

उन्होंने बताया कि डिवाइस को बनाने में तीन माह का समय लगा है. इसमें छह हजार रपए का खर्च आया है. अभी डिवाइस को और कारगर बनाने पर प्रयोग चल रहा है. तीनों साथियों ने शनिवार को लक्सर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम के समक्ष इसका प्रदर्शन किया.

नीरज शर्मा रणखंडी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment