निरंकारी फाउंडेशन का ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ अभियान

Last Updated 13 Feb 2016 07:56:38 PM IST

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से संचालित \'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत\' अभियान के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया.


निरंकारी फाउंडेशन ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया

निरंकारी फाउंडेशन की ओर से संचालित \'स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत\' अभियान के तहत देश भर के 45 शहरों के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा रखने की श्रृंखला में शनिवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया.

निरंकारी मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि फाउंडेशन के सदस्यों ने देहरादून रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों और आरक्षण कार्यालय सहित स्टेशन के बाहरी हिस्सों में साफ-सफाई की. 

उन्होंने बताया कि मानव सेवा की विचारधारा के अन्तर्गत देश एवं विदेशों में मिशन रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और सफाई अभियान का आयोजन करता आ रहा है.

मिशन की ओर से देशभर में चार अस्पताल, 136 डिस्पेंसरी, 10 पैथोलोजी लैब, 83 सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र, सोहणा (हरियाणा) में एक डिग्री कालेज तथा 24 विद्यालय भी संचालित किये जा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 10 एकड़ क्षेत्रफल की भूमि पर 1250 बिस्तरों की क्षमता वाले हैल्थसिटी का निर्माणकार्य जारी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment