बदरीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई को खुलेंगे

Last Updated 12 Feb 2016 01:41:14 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्घ बदरीनाथ धाम के कपाट 11 मई की सुबह श्रद्घालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे.


फाइल फोटो

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट 11 मई की सुबह चार बजकर 30 मिनट पर श्रद्घालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे.
    
उन्होंने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के खुलने का शुभ मुहूर्त शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी राजपरिवार के नरेंद्रनगर स्थित महल में राजपुरोहित द्वारा निकाला गया.
    

मुहूर्त निकाले जाने के दौरान टिहरी राजपरिवार के सदस्यों के अलावा मंदिर समिति के पदाधिकारी और कई धर्माधिकारी मौजूद रहे.
    
बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को शीतकाल के लिये बंद कर दिये गय थे. अलकनंदा नदी के तट पर नर और नारायण पर्वतों के बीच स्थित मंदिर के कपाट हर साल शीतकाल में श्रद्घालुओं के लिये बंद कर दिये जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मइ के दौरान दोबारा खोल दिये जाते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment