उत्तराखंड को मिला राज्य गीत

Last Updated 07 Feb 2016 06:12:03 AM IST

उत्तराखंड को अपना राज्य गीत मिल गया है.


मुख्यमंत्री आवास में राज्य गीत के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री, गायक नरेंद्र सिंह नेगी, गीतकार हेमंत बिष्ट व अन्य.

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य गीत का लोकार्पण करते हुए कहा कि राज्य गीत में उत्तराखण्ड की संस्कृति, इतिहास, भूगोल व प्रदेश की पहचान का समावेश किया गया है. वस्तुत: यह गागर में सागर भरने जैसा प्रयास है. इसमें हमारी भाषाओं का आदर करते हुए उत्तराखंडी भावना को लिया गया है.

हाल ही में कैबिनेट ने भी राज्य गीत को मंजूरी दी थी. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि गीत का संक्षिप्त रूप तैयार किया जाए ताकि औपचारिक समारोह में गीत की प्रस्तुति की जा सके.
शनिवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य गीत को लोकार्पित किया गया.

मुख्यमंत्री ने राज्य गीत की चयन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बटरोही, समिति के अन्य सदस्यों, राज्यगीत के गीतकार हेमंत बिष्ट, गीत को संगीत व स्वर देने वाले नरेंद्र सिंह नेगी व अनुराधा सरस का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री  ने राज्य गीत चयन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बटरोही, समिति के सदस्यों, गीतकार हेमंत बिष्ट, नरेंद्र सिंह नेगी को सम्मानित भी किया.

इस अवसर पर मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राकेश शर्मा, मेला संवर्धन व वर्गीकरण समिति के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव विनोद शर्मा, शैलेश बगोली, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment