उत्तराखंड का बनेगा पर्यटन कलैण्डर : हरीश रावत

Last Updated 26 Nov 2015 06:23:12 PM IST

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे है और उत्तराखण्ड की संस्कृति को देश व दुनिया में प्रचारित करने के लिए कलैण्डर बनाया जा रहा है.


उत्तराखंड का बनेगा पर्यटन कलैण्डर : हरीश रावत (फाइल फोटो)

मकर संक्रांति और फूलदेही त्योहार को व्यापाक स्तर पर मनाया जायेगा. ढोल को राज्य वाद्य का दर्जा दिया जायेगा. जागर लगाने वालों और लोक कलाकारों को पेंशन दी जाएगी.

दिल्ली में प्रगति मैदान के लाल चौक में मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डियों से अनुरोध किया कि वे अपने गांवों के विकास के लिये आगे आये और राज्य के विकास में भागीदार बनें. मुख्यमंत्री रावत ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘मेक इन उत्तराखण्ड’ कार्यक्रम को सफल बनाने का भी अह्वान किया.

कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, सांसद महेन्द्र माहरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव डा. उमाकांत पंवार आदि लोग मौजूद थे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment