मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को मुख्य स्थानिक आयुक्त पद

Last Updated 23 Nov 2015 02:31:26 PM IST

उत्तराखंड शासन ने मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन, अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य अवस्थापना विकास निगम, खनन विभाग तथा उद्योग विभाग शत्रुघ्न सिंह को वर्तमान पदभार के साथ मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली के पद पर तैनात किया है.


मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को मुख्य स्थानिक आयुक्त पद (फाइल फोटो)

संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली ओम प्रकाश को मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली के पदभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है.

ओमप्रकाश के शेष पदभार यथावत रहेंगे. अपर सचिव, पुनर्गठन, छात्र कल्याण, समाज कल्याण, विद्यालयी शिक्षा, ऊर्जा तथा आयुक्त, निशक्तजन अतुल कुमार गुप्ता को अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग तथा आयुक्त, निशक्तजन के पदभार से अवमुक्त किया गया है. गुप्ता के शेष पदभार यथावत रहेंगे.

वन संरक्षक, भूमि सव्रेक्षण निदेशालय मनोज चंद्रन को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, वन एवं पर्यावरण, समाज कल्याण विभाग तथा आयुक्त, निशक्तजन के पद पर तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ हरि चन्द्र सेमवाल की एटीआई पश्चिम बंगाल में 117वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में दिनांक 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक की प्रशिक्षण अवधि में अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ प्रशांत कुमार आर्य को सेमवाल के उक्त दायित्वों के निर्वह्न हेतु उनका लिंक अधिकारी नामित किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment