गौ हत्यारों को भारत में रहने का हक नहीं : हरीश रावत

Last Updated 20 Nov 2015 11:12:53 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गाय का वध करने वालों को देश सबसे बड़ा दुश्मन बताया है.


गौ हत्यारों को भारत में रहने का हक नहीं : हरीश रावत (फाइल फोटो)

उन्होंने कहाकि ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. रावत ने यह बयान हरिद्वार में गोपाष्टमी पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया.

मुख्यमंत्री रावत ने कहा, किसी भी संप्रदाय का कोई भी व्यक्ति हो, अगर वह हमारी गौमाता का वध करता है तो वह भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है और उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं है.

उत्तराखंड में जो गौमाता का वध करेगा, उसको कानून सख्त से सख्त दण्ड देगा और गौमाता की रक्षा करने के लिये हमें चाहे किसी भी सीमा तक जाना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगें. गौवध करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार ने सबसे पहले प्रस्ताव पारित किया था.

उन्होंने कहा कि उन पर संत महापुरूषों की बड़ी असीम कृपा हैं और उनके द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों पर वह मुहर लगा रहे हैं.

रावत ने आगे कहाकि हमारी ऐसी पहली सरकार है जो गौ पालन के लिये जमीन भी देती है और गौमाता के चारे के लिये भी पूरा सहयोग करती है. श्री कृष्णायन देशी गोरक्षा एवं गोलोक धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संस्थापक और परमाध्यक्ष महंत ईश्वरदास की प्रशंसा करते हुए रावत ने कहा कि जितनी बड़ी गौ सेवा महंत ईश्वरदास कर रहे हैं वह अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment