उत्तराखंड : बाघ ने महिला को मार डाला, भड़के ग्रामीण

Last Updated 06 Oct 2015 02:57:01 PM IST

कार्बेट नेशनल पार्क के जंगल में मवेशी चराने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर मार डाला.


बाघ ने महिला को मार डाला (फाइल फोटो)

आक्रोशित ग्रामीणों ने वन चौकी पर पथराव किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार को वे शव को लेकर वन चौकी के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे.

घटना से नाराज ग्रामीणों ने बाघ को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ढेला गांव निवासी लछम सिंह की पत्नी देवकी देवी अपने मवेशियों को चराने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के जंगल में गई थी. देर तक उसके जंगल से वापस न आने पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की तो देवकी का अधखाया शव ग्रामीणों को दो किमी दूर जंगल में बरामद हुआ.

ग्रामीणों ने इसकी खबर वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेंजर संजय पांडे ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है.

मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दूसरी ओर ईको सेंसिटिव जोन विरोधी संघर्ष समिति के महेश बिष्ट व ललित उप्रेती ने बाघ को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की है. समिति ने कहा कि क्षेत्र में वन्यजीवों की संख्या अधिक होने के कारण ग्रामीण आबादी खतरे में है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment