उत्तराखंड में फर्जी शिक्षक बर्खास्त, पुलिस को सौंपी तहरीर

Last Updated 04 Oct 2015 04:15:22 PM IST

उत्तराखंड में उपशिक्षा अधिकारी ने फर्जी बीटीसी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.


उत्तराखंड में फर्जी शिक्षक बर्खास्त, पुलिस को सौंपी तहरीर (फाइल फोटो)

सितारगंज से मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है. यह फर्जी शिक्षक वर्ष 1997 से विभाग में तैनात था और करीब 18 वर्ष तक नौकरी कर चुका है.

मूल रूप से ग्राम शेखपुर पित्था पोस्ट मौजमपुर जिला बिजनौर का रहने वाला सुधीर कुमार ने फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी पाई थी. विभाग ने उसके बीटीसी प्रमाण पत्रों की जांच कराई तो वह फर्जी पाया गया.

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने सचिव परीक्षा नियामक उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से बीटीसी प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी. जांच में यह तय सामने आया कि बीटीसी परीक्षा 1986 द्वितीय वर्ष में अनुक्रमांक 7016 आवंटित नहीं किया गया था, जो सुधीर ने अपने कागजात में अंकित किया था.

इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के तहत सुधीर को बर्खास्त कर दिया. उपशिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने शनिवार को कोतवाली में सौंपी एक तहरीर में सुधीर के खिलाफ फर्जी बीटीसी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी सेवा में कार्यरत होने और धोखाधड़ी के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment