तेजाब हमले की पीड़िता को उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण का दूत बनाया जाएगा

Last Updated 24 Aug 2015 07:12:01 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में कहा कि तेजाब हमले की एक पीड़िता को राज्य में महिला सशक्तिकरण का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा.


कविता बिष्ट उत्तराखंड की ब्रैंड एम्बेसडर (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री ने यहां लैंगिक समानता के लिए एक अभियान की शुरूआत करने के बाद कहा कि तेजाब हमले की पीड़िता होने के बावजूद कविता विष्ट ने जिस तरह आत्म निर्भरता को लेकर संघर्ष किया वह अनुकरणीय है और उनकी कहानी देश भर में महिलाओं की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को जब भी मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया है. प्रकृति ने उन्हें एक विशेष क्षमता दी है कि उन्हें जो भी काम सौंपा जाता है वह उसे अच्छी तरह से करती हैं.’

रावत ने महिलाओं की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य, उनकी आर्थिक आजादी और मुख्यधारा के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी को उनके सशक्तिकरण की दिशा में कुछ प्रमुख मुद्दा बताया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment