बद्रीनाथ राजमार्ग यातायात के लिए खुला

Last Updated 23 Aug 2015 05:48:17 AM IST

जोशीमठ के लामबगड़ में शुक्रवार को बंद बदरीनाथ हाईवे शनिवार को यातायात के लिए खोल दिया गया है.


बदरीनाथ राजमार्ग यातायात के लिए खुल गया है.

इससे आवाजाही फिर शुरू हो गई है. सड़क से आवाजाही शुरू होने पर 247 तीर्थयात्री बदरीनाथ पहुंचे.

बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ स्लाइड में शुक्रवार को दोपहर बाद भारी बारिश के चलते बंद हो गया था.

इसे शनिवार सुबह आवाजाही के लिए खोल दिया गया था, लेकिन दोपहर में लामबगड़ एरिया में फिर शुरू हुई बारिश के बाद एक बार फिर मलबा आ गया था.

बीआरओ के बदरीनाथ सेक्टर प्रभारी कैप्टन पीके राणा के अनुसार सुबह मार्ग खोल दिया गया था, लेकिन दोपहर में एक बार फिर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था.

इसे तुरंत खोल दिया गया. उनके अनुसार लामबगड़ स्लाइड एरिया में हल्की बारिश में भी पत्थर व मलबा गिरना शुरू हो जाता है.

इसके लिए बीआरओ ने स्लाइड के दोनों ओर डोजर में मजदूरों की तैनाती की है. पत्थर गिरना रुकने पर मार्ग को खोल दिया जाता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment