उत्तराखंड के तहसील परिसर में घुसे गुलदार की मौत

Last Updated 21 Aug 2015 06:58:14 PM IST

उत्तराखंड के आदिबदरी तहसील परिसर में घुसे घायल गुलदार की मौत हो गई.


तहसील परिसर में घुसे गुलदार की मौत (फाइल फोटो)

आटागाड़ से होकर एक गुलदार मुख्य सड़क पर आ पहुंचा. गुलदार तहसील परिसर में झाड़ियों में घुस गया. इसकी सूचना बदरीनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को दी गई.

बीट अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे. वन बीट अधिकारी कंडी और बोरी लेकर झाड़ियों में पहुंचे और गुलदार को कंडी में डालने में कामयाब रहे. गुलदार पहले से ही घायल अवस्था में था.

उसे पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. गुलदार के शरीर पर बड़ा घाव था. समझा जाता है कि सामूहिक संघर्ष अथवा तारों में फंसने के कारण वह पहले से ही घायल था.

डाक्टर के अनुसार वह कई दिनों से भूखा भी था. उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद मृत गुलदार को वनकर्मी पोस्टमार्टम के लिए नारायणबगड़ ले गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment