उत्तराखंड के पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा का निधन

Last Updated 04 Aug 2015 03:09:09 PM IST

नैनीताल के पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा का दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. उन्हें दो दिन पूर्व कीमोथेरेैपी के लिए वहां भर्ती कराया गया था.


पूर्व विधायक खड़क सिंह बोहरा का निधन (फाइस फोटो)

सोमवार सुबह उनका शव उनके मल्लीताल आवागढ़ स्थित आवास पर लाया गया. देर शाम पाइंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्रों ललित एवं अमित मोहन सिंह बोहरा ने उनकी चिता को बेहद गमगीन माहौल में मुखाग्नि दी.

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व विधायक बोहरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. बोहरा का सार्वजनिक जीवन 1980 के दशक के प्रारंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से शुरू हुआ था.

इस दौर में वह बेतालघाट के तहसील कार्यवाह रहे थे. 1983 में उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य का पहला राजनीतिक चुनाव लड़ा और इसे जीतकर बेतालघाट के ब्लॉक प्रमुख बने. इस पद पर लगातार 13 वर्षो तक काबिज रहे.

इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत चुनाव लड़ा और जीते. वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुन लिए गए. वर्ष 2007 में वे नैनीताल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये. वर्तमान में वह जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में सक्रिय थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment