शिकारी नवाब ने आदमखोर गुलदार को किया ढेर

Last Updated 30 Jul 2015 03:39:02 PM IST

लम्बे समय से भटोली क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने आदमखोर गुलदार आखिरकार शिकारी नवाब ने मार गिराया है.


आदमखोर बाघ के साथ शिकारी नवाब

इस गुलदार ने खिसरू ब्लॉक की चल्डस्यूं पट्टी में एक महिला व एक दर्जन से अधिक पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया. शिकारी जाय हुकिल एवं नवाब इसकी खोज में लगे हुए थे.

19 जुलाई को भटोली में महिला को मारने के बाद 20 जुलाई को वन विभाग ने इसे आदमखोर घोषित कर दिया था. महिला को मारने के बाद इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई थी.

शिकारी नवाब एवं जाय हुकिल अलग-अलग टीमों के साथ इस गुलदार की खोज में जुट हुए थे. मंगलवार रात गुलदार भटोली गांव के पास नेपाली मजदूरों के कैम्प पर घात लगा कर बैठा था. वहीं नवाब ने उसे ढेर कर दिया.

गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है. गुलदार को मार गिराने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. रेंजर केसी थपलियाल ने बताया कि गुलदार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आदमखोर होने की पुष्टि हो गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment