उत्तराखंड में बारिश से फिलहाल राहत की आस कम

Last Updated 29 Jul 2015 06:37:20 PM IST

मानसून के बरसते मेघ फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं हैं. खासकर, रात को बारिश का असर ज्यादा रहेगा.


बारिश से फिलहाल राहत की आस कम (फाइल फोटो)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं अपेक्षाकृत तेज बारिश हो सकती है. जबकि राजधानी व आसपास के मैदानी क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादलों की आमद रहेगी. बाद में एक-दो दौर गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है.

दून में तापमान का अधिकतम व न्यूनतम स्तर क्रमश: 33.0 व 23.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है.

इधर, मंगलवार को प्रदेश में मौसम का मिलाजुला असर रहा. पूर्वाह्न को पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में मौसम खुला रहा. जबकि अपराह्न बाद पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की बौछार पड़ी है. वहीं, राजधानी व आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शाम को आसमान में बादलों का डेरा जमा रहा.

मंगलवार को यहां पर तापमान का अधिकतम व न्यूनतम स्तर क्रमश: 32.2 व 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बीते दिनों की तरह सोमवार रात को भी पहाड़ व मैदान में एक-दो दौर झमाझम बारिश हुई है.

इससे पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह सड़क व संपर्क मार्ग मंगलवार को भी बाधित रहे. हालांकि चारधाम यात्र सुचारु रूप से संचालित हुई है. छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऋषिकेश व हरिद्वार में भी मंगलवार को मौसम का मिलाजुला असर रहा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment