उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जांच महज एक छलावा : भाजपा

Last Updated 20 Jul 2015 06:37:20 PM IST

भाजपा ने कहा कि उत्तराखंड में 2013 के कथित आपदा राहत घोटाले में मुख्य सचिव द्वारा की गयी जांच कोई जांच नहीं है.


मुख्य सचिव की जांच महज एक छलावा (फाइल फोटो)

उत्तराखंड में 2013 के कथित आपदा राहत घोटाले में सरकारी समिति द्वारा की गयी जांच को महज एक छलावा बताते हुए विपक्षी भाजपा ने आज राज्य सरकार को मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने की चुनौती दी और कहा कि अगर उसे अपने अधिकारियों के पाक साफ होने का भरोसा था तो उसे शीर्ष एजेंसी की जांच से नहीं भागना चाहिये था.

प्रदेश भाजपा अध्यथ तीरथ सिंह रावत ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘मुख्य सचिव द्वारा की गयी जांच कोई जांच नहीं है. यह सिर्फ अधिकारियों को बचाने का एक खेल है. हमें ऐसी जांच पर कभी कोई भरोसा नहीं था. मुख्य सचिव द्वारा सौंपी गयी इस रिपोर्ट पर भी हमें कोई भरोसा नहीं है जिसमें अधिकारियों को घोटाले के आरोपों में क्लीन चिट दे दी गयी है.’

रावत ने मुख्य सचिव पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने सरकार के दबाव में आकर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘मुख्य सचिव इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं और हमें पता है कि उन्हें अनुकूल रिपोर्ट बनाने के एवज में सेवानिवृत्ति के बाद कुछ देने का भरोसा दिया गया होगा.’
कथित आपदा राहत घोटाले में सीबीआई जांच की अपनी पार्टी की मांग को दोहराते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जब तक अनियमितताओं की जांच शीर्ष जांच एजेंसी से कराने की संस्तुति नहीं की जाती, तब तक पार्टी अपनी इस मांग को नहीं छोडेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment