उत्तराखंड में आश्रम में मिले बाबा व महिला के शव

Last Updated 28 May 2015 07:09:59 AM IST

रुड़की के शक्ति विहार में मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाबा और महिला की मौत हो गई.


रुड़की : स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करती पुलिस.

दोनों का शव सुबह आश्रम में मिले. इससे सनसनी फैल गई. इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मामला जहर खाने का है, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नारसन निवासी बाबा नान्नू नाथ उर्फ मामचंद बाल्मीकि (65 वर्ष) ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शक्ति विहार में आश्रम खोला है. लंबे समय से बाबा नान्नू नाथ यहीं पर रह रहे थे. रात में कडच्छ मोहल्ला ज्वालापुर निवासी सरस्वती (60 वर्ष) पत्नी श्यामलाल भी आश्रम में आ गई.

सुबह आश्रम में जब स्थानीय लोग पहुंचे तो बाबा व महिला मृत हालत में थे. इस बीच लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने में सीओ कुलदीप सिंह असवाल, गंगनहर कोतवाल डीएस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. संदिग्ध मौतों का राज जानने को सीओ व कोतवाल ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की.

घंटों पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. सीओ कुलदीप सिंह असवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

मामले में छानबीन चल रही है. प्रथम दृष्टया मामला जहर खाने का लग रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment