रामदेव के खिलाफ चल रहे फेमा मामले को बंद कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय

Last Updated 28 May 2015 06:39:18 AM IST

ईडी पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के कारण योग गुरू रामदेव और उनके हरिद्वार स्थित ट्रस्ट पर कुछ सालों पहले शुरू किये गये मुद्रा उल्लंघन के मामले को खत्म कर सकता है.


बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक एजेंसी इस मामले में अबतक कोई खास प्रगति नहीं कर सकी है क्योंकि रामदेव के एक अनुयायी दंपति द्वारा ‘उपहार’ में दिये गये स्कॉटलैंड के एक द्वीप की खरीद के बारे में किसी तरह के वित्तीय संबंधों से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिल सका है.

इस छोटे उपमहाद्वीप का प्रयोग विदेश में रामदेव के एक आधार और कल्याण केंद्र के रूप में किया जाता है.  

अफ्रीका के मेडागास्कर में इसी तरह की संपत्ति एजेंसी की जांच के दायरे में थी.

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में ब्रिटेन के अधिकारियों की सहायता भी ली.

इससे पहले भी एजेंसी ने रामदेव के करीबी बालकृष्ण के खिलाफ चल रहे मनी लाड्रिंग के मामले को सबूत नहीं मिलने की वजह से पिछले साल बंद कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment