राहुल पहुंचे केदारनाथ, जल प्रलय के पीड़ितों के प्रति जताया सम्मान

Last Updated 24 Apr 2015 02:14:18 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पवित्र केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और कहा कि वह यहां वर्ष 2013 में हुए जल प्रलय के पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त करने आए हैं.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल ने यह भी कहा कि उन्होंने भगवान से कुछ नहीं मांगा.

मंदिर तक पहुंचने के लिए 16 किमी की चढ़ाई चढ़ने वाले राहुल ने कहा कि मंदिर में उन्होंने भगवान से कुछ भी नहीं मांगा लेकिन इस पवित्र स्थल में प्रवेश के बाद उन्हें अलौकिक अनुभूति हुई.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ मंदिर पैदल आने के लिए उनके पास दो कारण थे. ‘‘पहला..जलप्रलय के दौरान जान गंवाने वालों के प्रति सम्मान व्यक्त करना. वर्ष 2013 में मैं यहां आया था और जो कुछ यहां हुआ, वह मैंने खुद देखा था. इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाता हूं तो यह उनका निरादर होगा. मैंने सोचा कि जिस तरह वे श्रद्धालु यहां आए थे, मुझे भी उसी तरह यहां आना चाहिए.’’

राहुल ने कहा ‘‘दूसरा कारण था कि यहां कई लोग काम करते हैं. यहां कुली हैं जो आपके कैमरे ले कर आए हैं. वे सामान और लोगों को लाते हैं. वे यहां बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और डरे हुए हैं. उनके डर का कारण यहां हुई त्रासदी है और पर्यटक भी डरे हुए हैं.’’

उन्होंने कहा ‘‘इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं पैदल जाता हूं तो यहां रह रहे हमारे भाइयों के लिए यह अच्छी बात होगी. लोग यहां आएंगे और उनका डर थोड़ा तो कम होगा.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment