33 कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी

Last Updated 21 Apr 2015 06:40:49 AM IST

आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को दायित्वधारी बनाने के लिए अपनी पोटली खोल दी.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)

सरकार की ओर से करीब 33 लोगों को विभिन्न दायित्वों से नवाजा गया है. इनमें काजी मोहिउद्दीन (पूर्व मंत्री यू़पी) व उत्तराखंड के पहले प्रोटम स्पीकर राजेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष हरिद्वार को राज्य कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. काजी मोहिउद्दीन को अध्यक्ष, सीनियर सिटीजन वेलफेयर बोर्ड, जबकि राजेंद्र सिंह को अध्यक्ष, बैकवार्ड क्लास वेलफेयर बोर्ड की जिम्मेवारी दी गई है.

सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियों से नवाजा है. पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसौला को संस्कृति, संर्वधन एव मेला वर्गीकरण का अध्यक्ष व करण मेहरा  जसवंत सिंह कटौच (पौड़ी), डॉ. मदन भट्ट (पिथौरागढ़) को सदस्य बनाया गया है. जबकि निदेशक संस्कृति इसके समन्वयक बनाए गए हैं. राज्य स्तरीय जलागम परिषद का गठन किया गया है.

इसमें मुख्यमंत्री अध्यक्ष होंगे और गणोश गोदियाल सभा सचिव को सह अध्यक्ष, दिनेश कुंजवाल व प्रवीन भंडारी को उपाध्यक्ष, ललित फस्वार्ण विधायक, मयूख महर विधायक, हरीश एथानी जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर, किशोर नयाल (सोमेश्वर), हेम पंत (बेरीनाग), शांति भट्ट (टिहरी), ज्योति रोतेला (पौड़ी) को सदस्य नामित किया है.

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त वन व ग्रामीण विकास इसके सदस्य सचिव होंगे, जबकि मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव जलागम, वित्त, वन, पर्यावरण, पशुपालन विभाग कृषि, लघु, सिंचाई, उद्यान, मुख्य परियोजना निदेशक जलागम, मुख्य परियोजना निदेशक, जायका को सदस्य बनाया गया है. गढ़वाल मंडल विकास निगम में विशाल डोभाल को निदेशक व उपाध्यक्ष तथा ठाकुर विरेंद्र सिंह (हरिद्वार), यामिन अंसारी (सहसपुर), विजयपाल रावत (बड़कोट), केशरचंद रमोला (उत्तरकाशी), शिवदयाल खनका (उत्तरकाशी), सत्यपाल पुंडीर (टिहरी), उमा चरण (पौड़ी) को सदस्य निदेशक बनाया गया है.

इसके अतिरिक्त सुरेश बिष्ट (मैहलचोरी), मनोज रौथान (रुद्रप्रयाग), चौधरी सतबीर सिंह (लक्सर) को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. कुमाऊं मंडल विकास निगम में गोपाल दत्त भट्ट (गरुड़) को निदेशक व उपाध्यक्ष तथा देवकी नंदन बडौला (रानीखेत), राजेंद्र सिंह मेहर (हल्द्वानी), राम नगीना (सितारगंज), चंचल सिंह चौहान (डीडीहाट), गिरधर बम (लालकुआं), मोहन सिंह ढेक (लोहाघाट), विजय सिंह फिरमाल (धारचुला) को सदस्य निदेशक नामित किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment