जीप दुर्घटना में सात मरे, चार घायल

Last Updated 20 Apr 2015 06:50:02 PM IST

उत्तराखंड के बागेर जिले के कफालीगेर क्षेत्र में एक जीप के गहरे खड्ढ में गिर जाने से उसमें सवार सात व्यक्तियों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.




जीप दुर्घटना (file photo)

पुलिस ने देहरादून में बताया कि घटना दोपहर बाद हुई जब कुल 11 यात्रियों को लेकर जीप हल्द्वानी से बागेर जा रही थी कि अचानक सड़क से फिसलकर वह करीब 100 मीटर गहरे खड्ढ में जा गिरी. हादसे में पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोडा.

पुलिस ने बताया कि घायलों को बागेर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. 

दुर्घटना का कारण प्रथमद्रष्टया जीप चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस के अनुसार, इस बात की पुष्टि की जा रही है. 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जीप दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है.

देहरादून के जिलाधिकारी बागेर को इस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश देने के साथ ही रावत ने मृतकों के परिजनों तथा घायलों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उपचार प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment