उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से लौटी ठंड

Last Updated 02 Mar 2015 12:42:49 PM IST

रविवार को राज्य में मौसम मौसम के तेवर बिगड़े पड़े. पूरे उत्तराखंड में सुबह से शाम तक बारिश व बर्फबारी हुई.


उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से लौटी ठंड(File photo)

चारधाम समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं.मैदानी क्षेत्रों में दिनभर मेघ बरसे.मौसम के करवट बदलने से स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ने की आशंका है.

चिकित्सकों ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.जानकारी के मुताबिक रविवार को बदरीनाथ,केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत जनपद चमोली,रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई.निचले इलाकों में दिनभर मेघ बरसते रहे.कुछ जगह ओलावृष्टि की खबर है.

केदारनाथ में पारा माइनस तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है.इससे पुनर्निर्माण कायरे पर असर पड़ा है.हल्द्वानी व आसपास बारिश से तापमान लुढ़क गया.

राजधानी व आसपास बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ.दून में सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक चलती रही.यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश:14.8 व 14.1 डिग्री रहा. मसूरी में भी बारिश होने से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है.

चकराता में भी बारिश व बर्फबारी हुई है.ऋषिकेश,हरिद्वार,रुड़की, विकासनगर में दिनभर बारिश होती रही.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment