उत्तराखंड में बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, चार मरे

Last Updated 28 Feb 2015 06:36:06 AM IST

उत्तरकाशी के राजगढ़ी गांव से शादी समारोह में शामिल होने जा रही बारातियों से भरी एक कार खाई में गिर गई.


बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, दो लोग घायल हो गए.

इस कारण पिता पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. एक युवती छिटक कर बीच में फंस गई. इससे उसको मामूली चोटें आई हैं. कार में सवार सभी लोग  जम्मू के राजौरी निवासी थे.

बृहस्पतिवार की शाम बारातियों से भरी कार राजगढ़ी से राजौरी के लिए रवाना हुई थी. कार में एक युवती समेत कुल सात लोग सवार थे. बाढ़वाला जुड्डो मार्ग पर हथियारी के समीप रात करीब पौने बारह बजे कार अनियंत्रित होकर हथियारी के समीप खाई में गिर गई.

कार में सवार अनुराधा पुत्री बलवंत सिंह कार से छिटक कर बीच में कहीं गिर गई. किसी तरह वह खाई से सड़क पर पहुंची और मार्ग से गुजर रहे स्टेट डिजायर रिस्पांस फोर्स के जवानों से मदद की गुहार लगाई. फोर्स के जवानों ने कोतवाली पुलिस से संपर्क साधा. सीओ विकासनगर एसके सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च लाइट आपरेशन चलाया.

कार खाई में गिरने से बलवंत राय (55) पुत्र देवराज, गणेश सिंह (35) नत्थू राम दोनों निवासी खडगाला थाना अलकोट राजौरी, मलकीत सिंह (20) पुत्र सनकार सिंह निवासी कोठा अलकोटी राजौरी की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि मलकीत के पिता सनकार ने लेहमन मसीहा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ओम प्रकाश पुत्र देवराज निवासी राजौरी, सोनू पुत्र शर्मानंद घायल हो गये. उनका उपचार लेहमन मसीहा अस्पताल में चल रहा है.

बाद में एसडीएम प्रकाश चंद्र दुम्का ने लेहमन मसीहा अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment