डॉक्टरों ने किया सेनीनोम व हॉजकिन्स लिंफोमा कैंसर का सफल इलाज

Last Updated 27 Feb 2015 05:22:23 PM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह जिस घातक कैंसर से पीड़ित थे, उसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित एक मरीज का राजकीय मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में सफल इलाज किया गया है.


श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हुआ कैंसर का इलाज (फाइल फोटो)
डॉक्टरों का दावा है कि मरीज अब स्वस्थ है. कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉ. दौलत सिंह ने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग के सीने में ट्यूमर था. कैंसर के इस प्रकार को सेनीनोम कहा जाता है.
 
इसी प्रकार का कैंसर क्रिकेटर युवराज सिंह को था. हालांकि उन्होंने अमेरिका जाकर इसका इलाज कराया था. मगर इस तरह के कैंसर का मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डॉक्टरों ने सफल इलाज किया है.
 
डॉ. दौलत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग का कैंसर अंतिम अवस्था में था. इसलिए उन्हें छह कीमोथेरेपी दी गई. मरीज के अनुसार वह दिल्ली एम्स से लौट आया था. उन्होंने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की शरण ली.
 
पहले वह ट्यूमर के कारण लेटकर सो नहीं सकते थे और बैठकर ही सोना पड़ता था, मगर अब वे स्वस्थ्य हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग ने 10 वर्षीय बालक के कैंसर (हॉजकिन्स लिंफोमा) का इलाज किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment