दो मार्च तक के लिए बालकृष्ण को नेपाल जाने की मिली इजाजत

Last Updated 24 Feb 2015 11:23:07 AM IST

योगगुरु स्वामी रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को नैनीताल उच्च न्यायालय ने नेपाल जाने की अनुमति दे दी है.


आचार्य बालकृष्ण को मिली नेपाल जाने की अनुमति (फाइल फोटो)
नागरिकता और जाली पासर्पोट के पचड़े में फंसे बालकृष्ण को अदालतों के चक्कर लगाने के बाद अब जाकर थोड़ी राहत की सांस मिली है. यह अनुमति दो मार्च तक के लिए दी गई है मगर इसके अगले दिन यानी तीन मार्च को बालकृष्ण को देहरादून की ट्रायल कोर्ट में अपने वापस लौटने की उपस्थिति देनी होगी. 
 
न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ ने सोमवार को आचार्य बालकृष्ण द्वारा गत 20 फरवरी को दायर याचिका पर यह व्यवस्था दी.
 
इससे पूर्व 20 फरवरी को नैनीताल उच्च न्यायालय एकल पीठ ने उनकी याचिका पर सीबीआई के अधिवक्ता द्वारा समय मांगे जाने की अर्जी को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तिथि 23 फरवरी तय कर दी थी. उल्लेखनीय है कि आचार्य बालकृष्ण को 21 से 26 फरवरी के लिए नेपाल जाना था. मगर अब वह इसमें परिवर्तन कर नेपाल जा पाएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment