उत्तराखंड की तीन क्रिकेट एसोसिएशन ने मिलाये हाथ

Last Updated 27 Jan 2015 01:30:49 PM IST

उत्तराखंड की तीन बड़ी क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करने के लिये साथ आ गयी हैं.


तीन क्रिकेट एसोसिएशन ने मिलाये हाथ (फाइल फोटो)

राज्य की पांच में से तीन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तरखंड क्रिकेट एसोसिएशन, अभिमन्यु क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से संबद्ध होने के लिये मान्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से साथ आने का फैसला किया है.

2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक अलग राज्य बने उत्तराखंड में बीसीसीआई ने किसी भी क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं दी है जबकि उसी स्वतंत्र राज्य बने झारखंड और छत्तीसगढ में क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिली हुयी है.

यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई से संबद्ध नहीं होने के कारण राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय टीम में चयनित होने के लिये दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि सोमवार को तीनों एसोसिएशनों ने संयुक्त बैठक कर राज्य क्रिकेट के हित में साथ आने का फैसला लिया. 2009 में भी यूसीए ने मान्यता लेने के लिये अपनी रिपोर्ट
मुंबई में बीसीसीआई की एफिलिएशन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की थी.

हालांकि बीसीसीआई का मानना है कि राज्य की पांचों क्रिकेट एसोसिएशन अपने हाथ मिलाकर फिर मान्यता के लिये आवेदन दें.

इससे पहले उत्तराखंड की पांचों क्रिकेट एसोसिएशन ने अलग-अलग अपने लिये मान्यता लेने के लिये बीसीसीआई के समक्ष आवेदन दिया  था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment