उत्तराखंड में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा

Last Updated 26 Jan 2015 05:40:45 PM IST

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन (बीपीएल) कर रहे परिवारों और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की सोमवार को घोषणा की.


मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा (फाइल फोटो)

योजना के तहत इन परिवारों को 50 हजार रूपये तक का नकदी रहित स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा.
  
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर योजना की औपचारिक शुरूआत करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को आगामी एक अप्रैल से योजना का लाभ मिलने लगेगा.
  
उन्होंने कहा कि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों और आयकर सीमा में न आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर एपीएल परिवारों को शामिल किया गया है.
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयकरदाता परिवार और सभी सरकारी कर्मचारी योजना के दायरे में नहीं होंगे.
  
रावत ने कहा कि योजना के तहत पात्र परिवारों के सभी सदस्यों को इसका लाभ दिया जायेगा और उन्हें इसके लिए कार्ड भी जारी किया जायेगा.

इस योजना में 50 हजार रुपये तक का नकदी रहित लाभ सभी सरकारी और चिन्हित निजी चिकित्सालयों में मान्य होगा. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में 1350 तरह की प्राथमिक और गंभीर बीमारियों के उपचार की व्यवस्था शामिल है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment