पवलगढ़ के जंगल में मृत मिला बाघ

Last Updated 28 Dec 2014 06:30:36 AM IST

रामनगर वन प्रभाग के जंगल में वनकर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ मृत मिला.


उत्तराखंड में पवलगढ़ के जंगल में मृत मिला बाघ.

बाघ की हालत देखकर अनुमान है कि आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई होगी.

मृत बाघ करीब छह वर्ष का है, जिसके सभी अंग सुरक्षित है. बाघ की मौत की खबर मिलने के बाद विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाघ का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग के सांदली देचौरी रेंज में पवलगढ़ से अंदर की ओर वनकर्मियों ने गश्त के दौरान जंगल में एक बाघ मृत देखा. बाघ की मौत की खबर विभाग के आला अधिकारियों को दी गई.

सूचना मिलते ही विभाग की प्रभागीय वनाधिकारी कहकशां नसीम व एसडीओ जीएस कार्की मौके की ओर रवाना हो गये.

देर शाम मौके पर पहुंचने पर नसीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाघ की मौत किसी अन्य वन्य जीव के साथ आपसी संघर्ष के दौरान हुई है.

बाघ का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा. बाघ की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment