उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा की खरसाली से शुरुआत

Last Updated 15 Dec 2014 11:58:07 AM IST

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा की रविवार को खरसाली से शुरुआत हुई.


खरसाली से भी सर्दियों में यात्रा (फाइल फोटो)

शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार और पयर्टन मंत्री दिनेश धनै ने यमुना मां के शीतकालीन मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा की शुरुआत की.

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने को हर स्तर पर प्रयासरत हैं. शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि सड़कों की स्थिति अब सही हो गई है और देश-विदेश के लोगों को मां यमुना के दर्शन करने को खरसाली आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को यात्रा मार्ग पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. पयर्टन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि सरकार की मंशा बारह माह चारधाम यात्रा जारी रखने की है. आज यमुना की मायके खरसाली से यात्रा की शुरुआत हुई.

उन्होंने स्थानीय लोगों से तीर्थयात्रियों का अतिथिदेवो भव: के नारे के साथ स्वागत करने की अपील की.

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख रचना बहुगुणा, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पवन उनियाल, सचिव पुरु षोत्तम उनियाल, गढ़वाल आयुक्त सीएस नपल्चयाल, डीएम सी. रविशंकर, सीडीओ जीएस रावत व एसपी जगतराम जोशी आदि अफसर मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment