महिला पर्यटक दुराचार और हत्याकांड मामला देहरादून स्थानांतरित

Last Updated 27 Nov 2014 05:50:03 PM IST

उत्तरकाशी पुलिस ने चकराता में दिल्ली की महिला की दुष्कर्म और हत्या मामले को देहरादून पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है.


हत्याकांड मामला देहरादून स्थानांतरित (फाइल फोटो)

मामले की जांच पर करीबी नजर रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल देहरादून जिले में होने के कारण अब इस मामले में आगे की तफतीश और अपराध में शामिल आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र देहरादून पुलिस ही दायर करेगी.

हालांकि, उत्तरकाशी जिले में यमुना नदी से शव के खराब स्थिति में बरामद होने के कारण पोस्टमार्टम में महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव के नमूने की स्लाइड को जांच के लिये प्रयोगशाला में भेज दिया गया है.

उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था रामसिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिंकजा कस लिया है और आरोपियो की निशानदेही पर बरामद महिला के पर्स, मोबाइल और गला घोंटकर हत्या में इस्तेमाल की गयी रस्सी जैसे परिस्थितिजन्य सबूत उन्हें सजा दिलाने के लिये पर्याप्त हैं.

मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि रस्सी से गला घोंटने से ही महिला की मौत हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment