फिनलैंड के इंजीनियरों की तैयार की पवन चक्की से रोशन होगा चंबा

Last Updated 20 Nov 2014 12:25:07 PM IST

उत्तराखंड के चंबा शहर में फिनलैंड के इंजीनियरों की डिजाइन की हुई कम वजन की पवन चक्की स्थापित की गयी है.


फिनलैंड के इंजीनियरों ने तैयार की पवन चक्की (फाइल फोटो)

देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार चंबा के क्रिश्चियन अस्पताल की छत पर स्थापित की गयी पवन चक्की अगर अपने उद्देश्य में सफल होती है तो इससे पहाडी इलाकों में बिजली का संकट समाप्त हो सकता है.

फिनलैंड के डिजाइनर आर्जा हेनसोला ने बताया कि पवनचक्की में बडी बड़ी पंखियां नहीं लगायी गयी हैं बल्कि इसमें छड़ी के आकार के यंत्र लगाये गये हैं. अपने आकार की वजह से यह कम गति होने पर भी घूम सकती हैं.

फिनलैंड के हेनसोला ने बताया कि पांच लाख रूपये की लागत वाली यह पवनचक्की डेढ किलोवाट बिजली उत्पादित करेगी. इसे फिनलैंड की आर्थिक सहायता के स्थापित किया गया है और इस परियोजना को वुमेन एक्शन फोर डेवलपमेंट का भी समर्थन मिला हुआ है.

पवनचक्की के साथ दो 120 एमपेयर की बैटरियां लगायी गयी हैं. इन्हें एक इनवर्टर के साथ जोड़ा गया है जो डीसी करंट को एसी में बदल देती हैं और इसके कारण इससे उत्पादित बिजली जरूरत के अनुसार खर्च की जा सकेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment