देहरादून : वैन खाई में गिरी,छह की मौत

Last Updated 16 Nov 2014 04:10:16 PM IST

उत्तराखंड में देहरादून के कल्सी में एक वैन के गहरी खाई में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई और दस घायल हो गए.


वैन खाई में गिरी,छह की मौत (फाइल फोटो)

मिली खबरों के अनुसार यह हादसा सुबह लगभग साढे आठ बजे हुआ. गुना गांव सें कल्सी जा रहे वाहन का चालक स्टीयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन गहरी खाई में गिर गया. वैन में 16 यात्री सवार थे. हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दस घायल हो गए.

घायलों को पास के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

नगर प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में मरे लोगों को खाई से निकाला. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि इलाके में वाहनों पर ओवरलोडिंग एक सामान्य समस्या है. इस ओवरलोडिंग और भारी वर्षा के कारण खस्ताहाल सडकों की वजह से इलाके में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.

तेंदुए ने महिला को मार डाला

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के धूमाकोट क्षेत्र में एक तेंदुए ने हमला कर एक महिला को मार डाला. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, धूमाकोट क्षेत्र के किमखेत की 55 वर्षीय सरस्वती देवी का आधा खाया हुआ शव कल जंगल से बरामद हुआ.

सरस्वती गत शुक्र वार को जंगल घास लेने गयी थी लेकिन वापस नहीं लौटी जिसके बाद उसके परिजनों ने खोजबीन की.

महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment