लोकगायक नेगी ने पूछा, ‘ज्यादा लोकप्रिय कौन - खंडूरी या रावत’

Last Updated 31 Oct 2014 03:19:57 PM IST

उत्तराखंड में सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक सवाल पूछकर लोगों को एक अलग तरह की बहस में उलझा दिया गया है.


लोकप्रिय कौन - खंडूरी या रावत (फाइल फोटो)

शीर्ष लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर यह सवाल पूछकर लोगों को एक अलग तरह की बहस में उलझा दिया कि ‘मित्रों, इन दोनों में से कौन ज्यादा
लोकप्रिय है-- भुवन चंद्र खंडूरी या हरीश रावत.’

ज्यादातर लोगों ने अपनी राय मौजूदा भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के पक्ष में व्यक्त की है, जिससे सत्ताधारी कांग्रेस और मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थकों में कुछ बेचैनी हो गई है और वे दोनों नेताओं के बीच तुलना को ठीक नहीं मानते.

दो दिन पहले पोस्ट किये गये नेगी के सवाल के जवाब में खंडूरी के एक प्रशंसक गणोश नौटियाल ने कहा, ‘खंडूरी जी अगर 10 साल रहते तो थोड़ा बहुत सुधार जरूर आता.’

एक अन्य समर्थक विनोद रौथांण का कहना है, ‘राज्य को दो कदम आगे बढ़ाने का प्रयास तिवारी जी ने किया. उसके बाद जितने भी आये, किसी ने भी राज्य के विकास में कोई भागीदारी नहीं की. हां, खंडूरी जी कुछ करते, उसका समय उन्हें नहीं दिया गया. उनकी ईमानदारी आज भी लोग याद करते हैं.’

हालांकि, कुछ लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रावत को यह कहते हुए ज्यादा लोकप्रिय करार दिया है कि रावत एक राजनेता हैं और खंडूरी एक आर्मी जनरल और दोनों की लोकप्रियता में कोई तुलना नहीं हो सकती.

रावत के एक समर्थक ने लिखा है, ‘इन दोनों में कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि एक आर्मी जनरल है और दूसरा राजनीतिज्ञ.’

रावत के एक अन्य प्रशंसक राजेंद्र बिष्ट ने कहा, ‘लोकप्रिय तो हरीश रावत हैं. खंडूरी जी मेजर जनरल हैं, लोकप्रिय नहीं हैं. हरीश रावत की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं से की जानी चाहिये.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment